काठमांडू, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का संयुक्त राष्ट्र दौरा रद्द हो गया है।
प्रचंड ने संविधान में मधेशियों और जनजातीय हितों को संबोधित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के मद्देनजर यह दौरा रद्द किया है।
प्रचंड और उनका प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 71वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को न्यूयॉर्क जाने वाला था।
वह भारत का चार दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद रविवार को नेपाल पहुंचे।
प्रधानमंत्री सचिवालय से जारी बयान के मुताबिक, प्रचंड ने मधेशियों, थारू, जनजातीयों की मांगों को पूरा करने और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल नहीं होने का फैसला किया।
प्रचंड की अनुपस्थिति में नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश सरण महत संयुक्त राष्ट्र में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रचंड के एक सहयोगी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र दौरे से अधिक महत्वपूर्ण घरेलू समस्याओं का निदान करना है। इसलिए प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है।