ओली ने इंजीनियरों की दो दिवसीय ओरिटेशन को बताया, “हम पुनर्निर्माण संबंधी अभियान में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन लोगों व नेताओं के पूरी तरह प्रतिबद्ध न होने तक देश का पुनर्निर्माण नहीं हो सकता। मैं आशा करता हूं कि भूकंपरोधी घरों के पुनर्निर्माण में इंजीनियर पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।”
उन्होंने कहा कि 14 प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण कार्य में इंजीनियरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को बुलाया जाएगा।
ओली ने कहा, “मैं सभी राजनीतिक दलों से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों को एक माह के लिए संगठित करने का अनुरोध करता हूं, जिससे पुनर्निर्माण अभियान तेज हो पाएगा।”
मंत्रालय 1,346 इंजीनियरों के अलावा 560 सब-इंजीनियरों व 575 सहायक इंजीनियरों को इस काम के लिए एकत्रित कर रहा है।