काठमांडू, 26 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल के चितवन जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के नदी में गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक, यह दुर्घटना तड़के 4.45 बजे नारायणगढ़-मुगलिन मार्ग पर हुई।
पुलिस का कहना है कि बस 100 मीटर नीचे त्रिशुली नदी में जा गिरी।