काठमांडू, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल में गुरुवार को लोकप्रिय मानस्लू ट्रैकिंग मार्ग पर भूस्खलन के चलते एक विदेशी सहित कम से कम चार लोग मारे गए।
गोरखा मुख्य जिला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बताया कि चार विदेशियों सहित अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान शेरिंग शेरपा, दोरजी लामा और नेपाल की रंजना बसंत के रूप में की गई है। स्पेनिश व्यक्ति की पहचान होना अभी बाकी है।