दुर्घटना स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि धादिंग जिले के मारपक गांव में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 14 लोग मारे गए।
दिनेश ने फोन पर बताया, “हमने दस पुरुषों और चार महिलाओं सहित कुल 14 लोगों के शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान चलाया जा रहा है, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।”
यह यात्री बस जिला मुख्यालय धादिंग बेसी से दारखा ग्राम विकास समिति की ओर जा रही थी।
यादव ने कहा कि बस भूस्खलन से प्रभावित राजमार्ग से करीब 60 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में नौ लोगों को जीवित बचा लिया गया है, जिनमें सात की हालत गंभीर है।
यह नहीं पता चल सका है कि बस में कितने यात्री सवार थे और दुर्घटना किस वजह से हुई।