पेरिस, 13 मई (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड में नेमार के शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के अध्यक्ष नासेर अल खलीफी ने कहा कि स्टार खिलाड़ी नेमार 2000 प्रतिशत फ्रांसीसी क्लब में बने रहेंगे।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, नासेर ने कहा कि निश्चित तौर पर अगले ट्रांसफर विंडो तक नेमार क्लब से कहीं नहीं जा रहे।
पिछले साल ही नेमार 22.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड राशि में पीएसजी क्लब में शामिल हुए थे। इसके कुछ समय बाद ही उनका नाम रियल मेड्रिड से जोड़ा जाने लगा।
अगले चार साल के लिए पीएसजी के साथ करार में बंधे नेमार ने हाल ही में चोट से उभरते हुए फुटबाल के मैदान पर वापसी की है। उन्होंने इस मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
नासेर ने कहा, “कौन कहता है कि वह यहां नहीं रह सकते। किसी ने ऐसा कहा है? किसी ने भी नहीं। उनका हमारे साथ करार हुआ है। वह 2000 प्रतिशत हमारे साथ रह रहे हैं।”
नेमार को इस साल फरवरी में लीग-1 में खेले गए एक मैच के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके पैर की सर्जरी हुई थी। ट