बार्सिलोना, 1 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने शुक्रवार को ब्राजील के कप्तान नेमार के साथ अपने करार को अगले पांच साल तक के लिए बढ़ा लिया है। नेमार स्पेनिश लीग चैम्पियन के साथ अब 2021 तक रहेंगे।
इंग्लैंड का क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और फ्रांस के लीग-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मन दोनों नेमार को अपने साथ चाहते थे।
नए करार के अनुसार पहले साल नेमार को 22.27 करोड़ डालर, दूसरे साल 24.72 करोड़ डालर और बाकी तीन साल 27.83 करोड़ डालर मिलेंगे।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नेमार के ओलम्पिक में जाने के लिए अपनी टीम से जुड़ने से पहले 15 जुलाई को इस करार को आधिकारिक किया जाएगा।
नेमार ने स्पेन के क्लब के साथ तीन सत्र बिताए हैं जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। नेमार ने 141 मैचों में कुल 85 गोल किए हैं। पहले सत्र में उन्होंने 15 गोल किए थे। दूसरे और तीसरे सत्र में उन्होंने क्रमश: 39 और 31 गोल किए थे।
उनके रहते क्लब ने दो बार लीग का खिताब अपने नाम किया है।