म्यूनिख, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी ने यूईएफए नेशन्स लीग में फ्रांस को ड्रॉ पर रोक दिया। मैच में कोई गोल नहीं हुआ। दोनों टीमों के लिए इस लीग का यह पहला मैच था।
फ्रांस और जर्मनी के बीच म्यूनिख के एलियांज एरीना में गुरुवार रात को खेले गए इस मैच को देखने के लिए 67,000 दर्शक मौजूद थे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी की टीम इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप स्तर से बाहर होने के पीछे की अपनी किसी भी गलती को इस मैच में नहीं दोहराना चाहती थी।
इसी कारण इस मैच में फ्रांस के खिलाफ जर्मनी ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा और फीफा विश्व कप विजेता टीम फ्रांस को गोल करने का मौका नहीं दिया।
जर्मनी के टीमो वार्नर ने 16वें मिनट में गोल करने का शानदार प्रयास किया लेकिन फ्रांस के गोलकीपर अल्फोंस एरोला ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नेउर ने 34वें मिनट में फ्रांस के ओलीवर जिरोड की ओर से किए गए हेडर को नाकाम किया।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच गोल करने की जद्दोजहद बनी रही लेकिन किसी भी टीम को सफलता हासिल नहीं हुई और मैच 0-0 से ड्रॉ रहा।