एल्चे (स्पेन), 12 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन ने यूरोपीय नेशन्स लीग में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मंगलवार देर रात यहां अपने दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया की टीम का नेशन्स लीग का यह पहला मैच था।
बीबीसी के अनुसार, अक्टूबर में क्रोएशिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड को भी ग्रुप-स्तर के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
स्पेन ने मैच की शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए आक्रामक खेल दिखाया। 24वें मिनट में साउल निगुएज ने गोल दागकर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले मार्को असेंसियो (33वें मिनट) के बेहतरीन गोल और लोवरे कालिनिच (35वें मिनट) के आत्मघाती गोल ने स्पेन की बढ़त को 3-0 कर दिया।
दूसरे हाफ में भी स्पेन ने अपनी शैली में परिवर्तन नहीं किया। 49वें मिनट में रोर्डिगो ने गोल किया।
मेजबान टीम के कप्तान सर्जियो रामोस ने भी 57वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 5-0 से आगे कर दिया।
70वें मिनट में इस्को ने गोल कर अपनी टीम की 6-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।