नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार के एक फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। राज्य सरकार ने नेस्ले की पंतनगर स्थित फैक्ट्री से मैगी के उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य में 90 दिनों के लिए मैगी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और उसकी बिक्री पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया था।
नेस्ले इंडिया में कारपोरेट संचार मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु मांगलिक ने कहा, “हमने पहले ही अपने उत्पाद वापस लेने का फैसला लिया है। हमने आज (शुक्रवार) उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पंतनगर स्थित फैक्ट्री से उत्पादन पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती दी है।”
नेस्ले इंडिया मैगी को लेकर विवादों में चल रही है। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मैगी के नमूनों के परीक्षण में कुछ पदार्थो की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई है, जिसके चलते पूरे देश में मैगी के नौ उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।