Monday , 6 May 2024

Home » विश्व » नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की सूचना अफवाह निकली

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की सूचना अफवाह निकली

शिकागो, 15 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के इलिनॉइस की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर एवांस्टन के छात्रावास में गोलीबारी की सूचना झूठी निकली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एवांस्टन पुलिस कमांडर रयान ग्लयु ने बताया कि बुधवार अपरान्ह करीब 2.15 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने विश्वविद्यालय परिसर के एंजेलहार्ट स्नातक छात्रावास में अपनी प्रेमिका को गोली मार दी है।

ग्लयु ने कहा कि छात्रावास और आसपास के इलाके की खोज करने के बाद पुलिस को गोलीबारी का कोई सबूत नहीं मिला और न ही कोई पीड़ित व बंदूकधारी मिला। पुलिस ने एक प्रेस सम्मेलन में इस खबर के झूठे होने की पुष्टि की।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने बुधवार शाम एक ट्वीट में कहा कि एंजेलहार्ट हॉल में बंदूकधारी शख्स की खबर अफवाग थी। यहां के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की सूचना अफवाह निकली Reviewed by on . शिकागो, 15 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के इलिनॉइस की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर एवांस्टन के छात्रावास में गोलीबारी की सूचना झूठी निकली है।समाचार एजें शिकागो, 15 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के इलिनॉइस की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर एवांस्टन के छात्रावास में गोलीबारी की सूचना झूठी निकली है।समाचार एजें Rating:
scroll to top