नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
गैरी बैलेंस 44 जबकि जोए रूट 32 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 220 रनों की हो गई है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 399 रन बनाए थे। जबाव में कैरेबियाई टीम तीसरे दिन बुधवार को केवल 295 पर सिमट गई।
पहली पारी में 143 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल दूसरी पारी में केवल 11 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान एलिस्टर कुक (13) और जोनाथन ट्रॉट की सलामी जोड़ी एक भी फिर असफल रही और इंग्लैंड का पहला विकेट केवल 15 रनों के योग पर गिर गया। ट्रॉट पहले विकेट के रूप में जेरोम टेलर के शिकार हुए। इसके कुछ देर बाद टेलर ने ही कुक को भी सुलेबान बेन के हाथों कैच करा दिया।
इंग्लैंड को तीसरा झटका बेल के रूप में लगा। इसके बाद बैलेंस और रूट ने 64 रनों की साझेदारी कर कैरेबियाई गेंदबाजों को कोई और मौका नहीं दिया।
इससे पूर्व, दूसरे दिन के चार विकेट के नुकसान पर 155 रनों के आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए शिवनारायण चंद्रपॉल (46) और जर्मेन ब्लैकवुड (112 नाबाद) के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई।
ब्लैकवुड ने 220 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स ट्रेडवेल ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले।