गाजियाबाद, 17 फरवरी (आईएएनएस)। यहां एक विशेष अदालत ने बुधवार को नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विशेष न्यायाधीश जी.श्रीदेवी की अदालत तीन बार यादव सिंह की सीबीआई हिरासत बढ़ा चुकी है। बुधवार को 13 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने यादव को 3 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उस पर ठेकों के आवंटन में अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप है।