कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण राजस्व में कमी आने के बावजूद उनकी सरकार ने सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों में कोई कटौती नहीं की है।
ममता ने कहा, “नगदी रहित लेनदेन के नाम पर नगदी गायब हो गई है। नोटबंदी की सारी कठिनाइयों के बावजूद हमारी मानवीय सरकार लोगों के साथ खड़ी है।”
शहर के रेड रोड पर खाद्य साथी दिवस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “नोटबंदी की वजह से हमारे राजस्व में कमी आई है। लेकिन हमने अपने किसी कार्यक्रम में कटौती नहीं की है। हम लोगों के लिए कार्य करेंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां हिंसा भड़काने और दंगा कराने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने चेताया कि बंगाल के लोग ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक से प्रेरित जनहित याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं।