पणजी, 16 नवंबर (आईएएनएस)। नोटबंदी की घोषणा के बाद नकदी के लिए मची अफरातफरी के बीच गोवा के अधिकारियों ने बुधवार को उनका नवम्बर महीने का वेतन नकद में देने की मांग की।
गोवा सरकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन नजरेथ ने कहा कि नकद में वेतन भुगतान से सरकारी कर्मचारियों को परेशानी मुक्त तरीके से उनके वेतन के उपयोग में मदद मिलेगी।
नजरेथ ने इस मामले में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को पत्र लिखकर नकद में वेतन भुगतान करने का निवेदन किया है।
नजरेथ ने कहा, ” निवेदन कर दिया गया है..बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने कहा है कि टुकड़ों में वेतन निकालने के लिए उन्हें बैंकों में कतार में खड़ा होना पड़ा है।”
उन्होंने कहा कि जो समय पैसा निकालने में बर्बाद होता है, उसका उपयोग आधिकारिक काम निपटाने में किया जा सकता है।
नजरेथ ने नोटबंदी की पहल को प्रगतिशील और रचनात्मक बताते हुए इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को बधाई भी दी।