नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सरकार पर पूरे देश में पुराने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी कर आर्थिक दिक्कतें पैदा करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “आज किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास बीज और उर्वरक खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्हें कुछ नकदी के लिए 10 किमी तक बैंकों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “सरकार ने अपने कदम से देश में आर्थिक कठिनाई पैदा कर दी है।”
सिंधिया ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा, क्योंकि इसके लिए पैसे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाके में लोग सरकार के इस फैसले का खामियाजा भुगत रहे हैं।