पणजी, 11 मई (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धवन ने बुधवार को अगस्तावेस्टलैंड मामले से जुड़े एक सवाल पर यह कहते हुए कन्नी काट ली कि जांच से जुड़े सभी पहलू व फैसले को केंद्र सरकार देख रही है।
गोवा में भारतीय नौसेना के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से धवन ने कहा, “जो भी हो रहा है, उसके बारे में आप जानते ही हैं। भारत सरकार मामले की जांच कर रही है। जो भी फैसला लेने की जरूरत होगी, भारत सरकार लेगी। जांच के लिए जो भी जरूरतें हैं, उसे पूरी की जा रही हैं।”
अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) एस.पी. त्यागी की संलिप्तता के संदर्भ में यह पूछे जाने पर कि क्या सेवानिवृत्ति के बाद व्यवसाय से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल होने को लेकर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कुछ अवधि का अंतराल अनिवार्य करना चाहिए, धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह वह पहलू है, जिस पर भारत सरकार को विचार करना है और इससे संबंधित सभी पहलू इसी से संबंधित हैं।”