Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नौ टीमों की होगी डार्ट्स प्रीमियर लीग

नौ टीमों की होगी डार्ट्स प्रीमियर लीग

कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। डार्ट्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में टॉलीवुड सितारों द्वारा खरीदी जाने वाली नौ टीमें हिस्सा लेंगी। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग की शुरुआत पांच जून से होगी।

इस लीग में नौ मर्की खिलाड़ी रहेंगे जिनमें अनिता मेहता, अर्नब राहा, जोली चंदा विनाम्रा गर्ग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

रितुपर्णा सेनगुप्ता इस लीग की ब्रांड एम्बेसडर होंगी।

इस लीग में अपोलो एरॉस (अन्नया चटर्जी), टुंग्सटेन क्रिड (अरुणम घोष), शार्प शूटर्स (गार्गी रॉयचौधरी), वॉरियर्स (उशासी चक्रवर्ती), एकलव्य (राशेल व्हाइट), एरॉ हेड्स (सम्पूर्ण लाहिड़ी) और मागमा योद्धा (सोहनी सरकार) की टीमें शामिल हैं।

हर टीम में आठ खिलाड़ी होंगे जिसमें से पांच पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल डार्ट्स संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह मेहता ने कहा, “हर टीम में तीन महिला खिलाड़ी होना जरूरी है।”

तीन श्रेणी में रखे गए 72 खिलाड़ियों की निलामंी गुरुवार को की जाएगी।

डीपीएल के अध्यक्ष प्रशांता साहा ने कहा है, “हर मैच में दो महिला खिलाड़ियों का खेलना आवश्यक है।”

नौ टीमों की होगी डार्ट्स प्रीमियर लीग Reviewed by on . कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। डार्ट्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में टॉलीवुड सितारों द्वारा खरीदी जाने वाली नौ टीमें हिस्सा लेंगी। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग की शुरुआत पांच कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। डार्ट्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में टॉलीवुड सितारों द्वारा खरीदी जाने वाली नौ टीमें हिस्सा लेंगी। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग की शुरुआत पांच Rating:
scroll to top