क्राइस्टचर्च,10 अक्टूबर (आईएएनएस)। लगातार दो जीत हासिल कर आत्मवश्विास से लबरेज भारतीय हॉकी टीम रविवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला का चौथा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो उसकी निगाह श्रृंखला पर कब्जा जमाने की रहेगी।
नेल्सन में खेले गए पहले मुकबाले में हार से उबरते हुए दुनिया की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने अगले दोनों में मैचों में न्यूजीलैंड को पटखनी देते हुए चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।
और अब भारतीय टीम जीत की हैट्रिक के सात श्रृंखला जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को मैदान में उतरेगी।
भारटीय टीम के मुख्य कोच और उच्च गुणवत्ता निदेशक रोएलांट ओल्टमैंस ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “न्यूजीलैंड को उनके घरेलू मैदान पर लगातार दो मैचों में हराकर हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार देख रहा हूं। टीम ने पहले मैच में हुई गलतियों को दूर कर अपनी रणनीति और कुशलता पर कठिन मेहनत की है।”
उन्होंने कहा, “हमारा डिफेंस काफी मजबूत हैं और मुझे उम्मीद है कि हम जीत के साथ श्रृंखला का समापन करेंगे।”
भारतीय टीम को श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाना होगा। स्टार स्ट्राइकर एस. वी. सुनील की अगुवाई में भारत की फॉरवर्ड लाइन श्रृंखला में न्यूजीलैंड की बचाव पंक्ति की पीछे धकेलने में सफल रही है।
निकिन थिमैया, आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और किवी टीम के डिफेंडरों को चैन से नहीं बैठने दिया है।
कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में मिडफील्डरों ने भी स्ट्राइकरों को अच्छा सपोर्ट दिया है। पिछले मैच में आखिरी मिनट में गोल करने वाले धरमवीर सिंह के अलावा एस. के. उथप्पा, देवेंदर वाल्मिकी और चिंगलेनसाना सिंह को मिडफील्ड के साथ-साथ फॉरवर्ड लाइन में भी दमदार खेल दिखाना होगा।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम छोटे-छोटे तेज पास और बेहद फुर्ति से पलटवार करने वाली टीम है, हालांकि 1-2 से पिछड़ने के बाद निश्चित तौर पर उन पर दबाव ज्यादा होगा।
अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में चल रहे भारत के स्टार गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने इस श्रृंखला में भी अपनी महत्ता साबित की है और रविवार के मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा, “हमने लगातार मैच जीतकर अच्छी वापसी की है और आखिरी मैच में जीत हासिल करने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हमारा उद्देश्य न्यूजीलैंड पर शुरू से ही दबाव बनाकर रखना रहेगा तथा अधिक से अधिक समय तक गेंद अपना पाले में रखने की कोशिश करेंगे।”