न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर वर्ष की आखिरी संवाददाता सम्मेलन में मून ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आंतरिक संघर्ष को राजनीतिक समझौते के जरिए हल करने की दिशा में एक और प्रयास करेगा।”
उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सीरिया समर्थन समूह शुक्रवार को न्यूयार्क में बैठक करेगा। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी।”
इस बैठक का उद्देश्य सीरिया में लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक संघर्ष का राजनीतिक समाधान निकालना होगा। सीरिया में मार्च, 2011 में शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 250,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
मून ने कहा, “सीरिया की काफी लंबी सीमा भूमध्य सागर से लगी हुई है और शेष दुनिया की ओर खुलती है। हम इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष-विराम लागू करने को लेकर समझौते पर पहुंचने की कोशिश करेंगे और जनवरी से राजनीतिक हस्तांतरण की शुरुआत किए जाने पर बात करेंगे।”
सीरिया में पांच वर्षो से चल रहे संघर्ष पर विराम लगाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से इससे पहले वियना में दो दौर की वार्ता हो चुकी है।
नवंबर में वियना में हुई बैठक के दौरान एक समयसीमा निर्धारित की गई थी और संयुक्त राष्ट्र को मध्यस्थ नियुक्त किया गया था, जिसका कार्य सीरिया में संघर्षरत पक्षों के बीच एक जनवरी तक किसी समझौते तक पहुंचना था।
विश्व शक्तियों ने सीरिया में छह महीने के भीतर एक विश्वसनीय, समन्वयकारी सरकार की स्थापना के लिए अपना समर्थन जताया था और 18 महीने के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का लक्ष्य भी तय किया गया है।
गौरतलब है कि सीरिया में लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक संघर्ष के कारण यूरोप में शरणार्थी संकट छाया हुआ है।