न्यूयॉर्क के महापौर बिल डे ब्लासियो ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इस घटना को ‘बहुत गंभीर’ करार देते हुए कहा कि इसके कारणों का पता लगाने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मैनहट्टन के चेल्सी जिले में शनिवार रात लगभग 8.30 बजे विस्फोट हुआ था।
महापौर ब्लासियो ने कहा कि अभी विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट ‘जानबूझकर’ किया गया। उन्होंने इसे ‘आपराधिक’ कृत्य बताया, पर इसके आतंकवादी घटना होने से इनकार किया।
न्यूयॉर्क के पुलिस आयुक्त जेम्स ओ’नील ने कहा कि अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बस टर्मिनल, हवाईअड्डों और शहर की मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।