कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक तीन साल के बच्चे को रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे को बीते महीने पंचायत बोर्ड गठन के दौरान झड़प में सिर में गोली लग गई थी।
इलाके के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच सशस्त्र संघर्ष के दौरान 30 अगस्त को मृणाल मंडल को गोली लग गई थी।
मृणाल की मां पितुल मंडल ने भाजपा के टिकट पर माणिकचक पंचायत बोर्ड की एक सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने तृणमूल में जाने का फैसला किया।
अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, “उसे सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसका घाव गंभीर है। हमने सीटी स्कैन किया और उसे निगरानी में रखा गया है।”
बच्चे के पिता ने कहा, “जिस शल्य चिकित्सक ने उसके जख्मों की सर्जरी की थी, उसने कहा कि उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि, उसकी कुछ और सर्जरी करनी पड़ेगी। चिकित्सक ने हमसे उसे कोलकाता ले जाने को कहा, जहां बेहतर इलाज की सुविधाएं मौजूद हैं।”