नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कांग्रेस पर राज्य में अलगाववादियों को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए बहुत ही खतरनाक खेल खेल रही है।
सुखबीर ने कहा, “कांग्रेस बहुत ही खतरनाक खेल खेल रही है। वे अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इस राज्य में चरमपंथियों और अलगाववादियों को शह दे रहे हैं।”
उन्होंने 80 के दशक में राज्य में फैले आतंकवाद को याद करते हुए कहा कि पंजाब को इस तरह की राजनीति की बहुत ही दर्दनाक कीमत चुकानी पड़ी है।
सुखबीर ने कांग्रेस नेताओं द्वारा पंजाब में अलगाववाद की राजनीति करने वालों को ‘प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष’ तौर पर समर्थन दिए जाने पर आंख मूंदे रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात से पहले यहां पत्रकारों से कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पंजाब को फिर से उसी बुरे दौर में धकेलने की कोशिश कर रही है।
अमृतसर में अलगाववाद की राजनीति करने वाले दलों की ओर से 10 नवंबर को आयोजित सरबत खालसा (सिखों का प्रत्येक दो वर्ष पर होने वाला सम्मेलन) को मौन सहमति देने पर कांग्रेस की जमकर आलोचना करते हुए बादल ने कहा, “कांग्रेस ने इस आयोजन की तैयारी में मदद की और कार्यक्रम के दौरान पढ़े गए अलगाववादी प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने में भी उनकी टीम ने काम किया।”