अमृतसर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एंजेसियां उन पुराने बमों और रॉकेट लांचर की जांच में लगे हैं, जिसे एक मजदूर ने यहां कूड़े से निकाला है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।
मजदूर को एक बैग में ग्रेनेड, मोर्टार, एक रॉकेट लांचर, कारतूस और बम मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी चीजें उपयोग की हुईं हैं और बहुत पुरानी हैं।
पुलिस ने क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया और किसी भी बम को निष्क्रिय करने और अन्य की तलाश के लिए सेना की मदद ली।