चंडीगढ़, 15 जून (आईएएनएस)। पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों को शुक्रवार को ईद-उल-फितर की मुबाकरबाद दी।
बदनौर ने लोगों से ईद का त्योहार शांति, एकता और भाईचारे की भावना के साथ मनाने का आग्रह किया, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का एक लंबा रास्ता तय करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार न केवल रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति का, बल्कि नफरत और कट्टरता के हर रूप के अंत का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, “आइए हम इस दिन एक ऐसी दुनिया बनाने की प्रतिबद्धता जताएं, जो द्वेष और शत्रुता से मुक्त हो, जो अंतर्निहित भाईचारे की भावना को जन्म दे और जो हमें करुणा और सहिष्णुता के मूल्य सिखाए।”