चंडीगढ़, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर से 17 किलोग्राम हेरोइन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर सेक्टर में करमा सीमा चौकी (बीओपी) इलाके में की गई तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई।
चंडीगढ़ से फिरोजपुर सेक्टर करीब 300 किमी दूर है।
बीएसएफ जवानों ने रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बाड़ के सामने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं।
हालांकि, सीमा क्षेत्र में घना कुहरा होने के नाते जवानों ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान 17 किग्रा हेरोइन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल व एक हथियार, तीन मैगजीन व अन्य सामग्री बरामद की।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन का मूल्य 85 करोड़ रुपये है।