चंडीगढ़, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा में दो मिनी-ट्रकों की आपस में टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक विजय कक्कड़ ने कहा कि घटना सिरसा जिले के साहूवाल गांव के पास घटी। एक वाहन फजालिका से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था, जबकि दूसरे वाहन से फतेहगढ़ साहिब से श्रद्धालु आ रहे थे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सोमवार रात में घटी। अधिकांश पीड़ित पंजाब के फजालिका तथा फतेहगढ़ साहिब कस्बों के निवासी हैं।