चंडीगढ़, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब सचिवालय में उच्च अधिकारियों द्वारा अचानक की गई जांच के दौरान विभिन्न विभागों से कम से कम 119 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
जांच की कार्रवाई को राज्य के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने अंजाम दिया।
प्रवक्ता ने कहा, “राजस्व विभाग में सर्वाधिक 43, गृह विभाग में 32, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 19, वित्त विभाग में नौ, उत्पाद कर व कराधान में छह, जेल विभाग में चार तथा कार्मिक, पेंशन व संसदीय मामलों के विभाग में दो-दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।”
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कौशल ने प्रत्येक विभाग के प्रशासनिक सचिवों को अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब देने व अनुशासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।