Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पटेलों पर पुलिस की कार्रवाई अन्यायपूर्ण : योगेंद्र

पटेलों पर पुलिस की कार्रवाई अन्यायपूर्ण : योगेंद्र

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय के लोगों पर गुजरात पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आरक्षण सरीखे गंभीर मसले सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के जरिए हल नहीं हो सकते।

योगेंद्र ने बुधवार सुबह ट्विटर पर लिखा, “आरक्षण किसे मिले यह सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के जरिए तय नहीं हो सकता। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता ठीक नहीं है और न ही जबावी हिंसा ही सही है।”

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “आरक्षण एक गंभीर मुद्दा है। यह सिर्फ बातचीत और विचार-विमर्श से सुलझ सकता है। दोनों पक्षों को धर्य से काम लेना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल (22) शिक्षा और नौकरियों में पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

हार्दिक पर पुलिस की कार्रवाई की खबर जंगल की आग की तरह फैली, जिसके विरोध में गुस्साए पाटीदारों ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की। इसके चलते राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।

पटेलों पर पुलिस की कार्रवाई अन्यायपूर्ण : योगेंद्र Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदा नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदा Rating:
scroll to top