अहमदाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोरबंदर के सांसद विट्ठल राडाडिया और पाटीदार समुदाय के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष विजय रूपानी से मुलाकात की और उन्हें 27 सूत्री मांग पत्र सौंपा। यही प्रतिनिधिमंडल आंदोलनकारी पटेल समुदाय और राज्य सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।
राडाडिया के अलावा सिदसर स्थित इस समुदाय के धार्मिक ट्रस्ट के प्रमुख नेता जयराम पटेल और हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उधर, मुख्यमंत्री आनंदीबेन के साथ वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नितिन पटेल थे।
बाद में मीडिया से बातचीत में राडाडिया ने कहा कि उन लोगों ने मुद्दों की सूची वाला एक लिफाफा सौंपा है।
उन्होंने कहा, “सरकार उन मुद्दों का अध्ययन करेगी और संभवत: चार-पांच दिनों में अपना मंतव्य जाहिर करेगी। मैं पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल से उसके बाद एक बार फिर बात करूंगा।”
उस लिफाफे में कौन-कौन से मुद्दे हैं, राडाडिया ने इस बारे में बताने से तो इनकार कर दिया लेकिन बताया जाता है कि उनमें पटेलों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग शामिल है। साथ ही यह समुदाय जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उनके लिए एक पाटीदार आयोग गठित करने की मांग शामिल है।