नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। पठानकोट के वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मारे गए आतंकियों के ऊतकों को डीएनए जांच के लिए संरक्षित कर लिया है।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि आतंकियों का पोस्टमार्टम बुधवार को पठानकोट के सिविल अस्पताल में किया गया। उनके शरीर के ऊतकों को डीएनए जांच के लिए संरक्षित कर लिया गया।
गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहनों से डीएनए नमूनों को इकट्ठा किया गया है और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आतंकियों के समझे जा रहे पदचिन्हों को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बमिहाल गांव से और वायुसेना अड्डे से इकट्ठा किया है और जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) भेज दिया है।”
आतंकियों द्वारा हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और गोला-बारूद को जब्त कर लिया गया है। आतंकियों के पास से मिली दवाओं, खाने-पीने के सामान वगैरह भी जब्त कर लिए गए हैं।