लॉस एंजेलिस, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक टॉम जोन्स का कहना है कि उनकी पत्नी लेडी मेलिंडा रोज वुडवर्ड के निधन के बाद वह गायन के सहारे ही जीवित हैं।
लॉस एंजेलिस, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक टॉम जोन्स का कहना है कि उनकी पत्नी लेडी मेलिंडा रोज वुडवर्ड के निधन के बाद वह गायन के सहारे ही जीवित हैं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जोन्स और वुडवर्ड का वैवाहिक जीवन 59 वर्षो तक चला था। फेफड़ों के कैंसर के कारण अप्रैल में उनका निधन हो गया था। उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता था कि वह फिर कभी गा पाएंगे, लेकिन जोन्स को खुशी है कि उन्होंने गायन जारी रखने का फैसला किया है।
जोन्स ने समाचार पत्र ‘इंडिपेंडेंट’ को बताया, ” फेफड़ों के कैंसर के कारण उनका निधन हो गया और यह बेहद जल्द हुआ। जब तक इस रोग का पता चला उनके पास दो सप्ताह से भी कम समय बचा था। इसका मुझ पर गहरा असर पड़ा और अब भी पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं उसके बाद गा पाऊंगा या नहीं। लेकिन, एक बार फिर से गायन शुरू करने के बाद अब मुझे अहसास हो गया है कि गायन ने मेरी जिंदगी बचाई है।”