Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » पत्रकार जगेंद्र की मौत पर दिल्ली में प्रदर्शन

पत्रकार जगेंद्र की मौत पर दिल्ली में प्रदर्शन

लखनऊ, 15 जून (आईएएनएस)। पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए पत्रकारों ने नई दिल्ली में सोमवार को प्रदर्शन शुरू किया।

उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिसकर्मियों और मंत्री राम मुर्ती वर्मा के समर्थकों पर पत्रकार को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है।

इससे पहले इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किं ग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि जंतर-मंतर पर अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर आरोप लगाया कि यह मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

राज्य सरकार ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, लेकिन सपा का शीर्ष नेतृत्व मंत्री का बचाव कर रहा है, जबकि पत्रकार ने एक वीडियो में खुद पर हमले के लिए मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।

जगेंद्र सिंह का परिवार अनशन पर है और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहा है।

पत्रकार जगेंद्र की मौत पर दिल्ली में प्रदर्शन Reviewed by on . लखनऊ, 15 जून (आईएएनएस)। पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए पत्रकारों ने नई दिल्ली में सोमवार को प्रदर्शन शुरू किया। उत लखनऊ, 15 जून (आईएएनएस)। पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए पत्रकारों ने नई दिल्ली में सोमवार को प्रदर्शन शुरू किया। उत Rating:
scroll to top