अंकारा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका डेमी लोवातो तुर्की में अपने प्रदर्शन के दौरान खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही थीं। इसके लिए उन्होंने तस्वीर लेने के लिए हर जगह पीछा करने वाले फोटो पत्रकारों (पपाराजी) को दोषी ठहराया।
वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, ‘हॉर्ट अटैक’ गायिका शनिवार रात अंताल्या में शो करने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि पपाराजी के कारण वह कहीं घूमने नहीं जा सकीं।
लोवातो ने ट्विटर पर गुस्से में लिखा, “मुझे दूसरे देशों में जाना और होटल के कमरे में बंद हो जाना बेहद पसंद है!!”
पपाराजी पर वह बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने ट्विटर में इनके लिए खराब शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यह ना होते तो वह होटल के कमरे से बाहर निकल पातीं।
यह पहली बार नहीं है जब लोवातो ने मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में उनके मृत पालतू कूत्ते के बारे में पूछे जाने पर लोवातो ने कहा, “यह मेरे लिए एक झटके की तरह था, पपाराजी आपसे आपके मृत कुत्ते के बारे में भी पूछ सकते हैं।”