फरीदाबाद, 19 जुलाई (आईएएनएस)। युवाओं में कौशल विकसित करके रोजगारपरक बनाने के लिए अपेरल मेड अप एंड होम फनीर्शिग सेक्टर कौशल काउंसिल द्वारा राइट्स के साथ मिलकर परिधान के क्षेत्र में कौशल और रोजगार को बढ़ावा देने लिए फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित सिंटेल इंफोटेक में कौशल विकास ट्रेनिंग कैंप लगाया गया।
कौशल विकास केन्द्र का लक्ष्य 2022 तक 20 लाख लोगों को सर्टिफाइड करना है। फरीदाबाद के इस केन्द्र में युवाओं को सिविंग मशीन ऑपरेटर व सेल्फ एम्प्लॉइड टेलर कोर्स शुरू किए जा चुके हैं। कोर्स करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएगा।
इस अवसर पर अपैरल मेड अप एंड होम फनीशिर्ंग सेक्टर कौशल काउंसिल की कार्यक्रम निदेशक स्मृति द्विवेदी ने कहा, “आज के समय में युवाओं में कौशल विकास की बहुत जरुरत है और उनको स्किल्ड करने के लिए कौशल विकास ट्रेनिंग का स्थापना की है। जिससे कौशल इंडिया के तहत लाखों बेरोजगार युवाओं को कौशल कर उनको रोजगारपरक बनाया जा सके। “
राइट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा, “मुझे खुशी है कि एएमएचएसएससी युवाओं को कौशल प्रदान करने में अच्छा काम कर रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुस्तरीय प्रयोगशाला स्थापित करने की जरूरत थी, जहां युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपना आसानी से जीवनयापन कर सकें।”