मिलान, 27 अगस्त (आईएएनएस)। इटली के स्टार स्ट्राइकर मारियो बालोटेली ने कहा है कि वह अब बचकानी हरकतों को छोड़कर एक परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित करेंगे।
इटली के शीर्ष सेरी-ए लीग टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में बालोटेली एसी मिलान के साथ वापसी कर रहे हैं।
बालोटेली ने हाल ही में लीवरपूल छोड़कर एसी मिलान से करार किया है।
25 वर्षीय बालोटेली ने कहा कि उन्हें अपनी गलतियों से सीखना होगा और लीवरपूल के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन करने के बाद घरेलू क्लब एसी मिलान में वापसी के अवसर को सही साबित करना होगा।
समाचार पत्र ‘ला गीजेटा डेलो स्पोर्ट’ के अनुसार बुधवार को बालोटेली ने कहा, “अब तक मैं किसी बच्चे की तरह खेलता और जीवन बिताता रहा हूं। लेकिन अब मैं एक परिपक्व और गंभीर खिलाड़ी की तरह खेलूंगा। मैं जानता हूं कि कई लोग मुझ पर भरोसा नहीं करेंगे, लेकिन मुझे कोशिश करना होगा और इसमें सफलता हासिल करनी होगी।”
मिलान के ही एक अन्य क्लब इंटर मिलान के साथ करियर की शुरुआत करने वाले बालोटेली अब तक एसी मिलान के लिए 43 मैचों में 26 गोल कर चुके हैं।”
बालोटेली 2013 में एसी मिलान छोड़कर इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर सिटी से जुड़ गए थे। इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में बालोटेली लीवरपूल के लिए 16 मैचों में सिर्फ एक गोल कर सके और कोच कोच ब्रैंडन रोजर्स ने उन्हें टीम के सभी मुख्य कर्तव्यों से मुक्त कर दिया।
पिछले साल ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप में भी वह अपने देश की राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की नहीं कर सके थे।