मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। वर्तमान में आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन!! 2’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता पूरब कोहली मंगलवार को अपने 37वें जन्मदिन का जश्न लंदन में अपने परिवार के साथ मना रहे हैं।
पूरब ने बताया, “यह अच्छा है कि यहां कुछ उत्साहित कर देने वाला पल है, लेकिन थोड़ा खाली समय चाहता हूं और जन्मदिन वाले दिन छुट्टी लेना क्या खास है।”
‘एयलिफ्ट’ के अभिनेता ने बताया कि काम समाप्त होने के बाद वह अपनी नवजात बेटी इनायरा और मंगेतर लुसी पेयटन के साथ समय बिताने के लिए सीधे लंदन की ओर रवाना हुए।
उन्होंने कहा, “मैंने अपने जन्मदिन पर पुर्वाह्न 12 बजे एक विज्ञापन की शूटिंग पूरी की और इसके बाद सीधे एयरपोर्ट गया। सौभाग्य से यहां पांच या साढ़े पांच घंटे का समय अंतर है इसलिए मैं अभी अपने परिवार के साथ दिन बीता रहा हूं।”