Monday , 6 May 2024

Home » विश्व » पश्चिमी कनाडा के जंगलों से निकलकर शहर में पहुंची आग

पश्चिमी कनाडा के जंगलों से निकलकर शहर में पहुंची आग

प्रांत में आपातकाल घोषित होने के एक दिन बाद अलबर्टा की प्रमुख राचेल नोटली ने कहा कि आग इस सप्ताह की शुरुआत में लगी थी और इसने बड़े पैमाने पर लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। तेज हवाओं के कारण यह आग 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

बुधवार रात फोर्ट मैकर्मुे के जंगलों में लगी आग में आठ गुना वृद्धि हुई है। आशंका है कि आग गुरुवार तक ऐसे ही जारी रहेगी। इस आग को बुझाने और घरों को बचाने के लिए 1,110 अग्निशमन कर्मी, 145 हेलीकॉफ्टर और 22 एयरटैंकर लगे हुए हैं।

बुधवार दोपहर अलबर्टा में इस स्थिति के बेहतर निपटान के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया था।

पश्चिमी कनाडा के जंगलों से निकलकर शहर में पहुंची आग Reviewed by on . प्रांत में आपातकाल घोषित होने के एक दिन बाद अलबर्टा की प्रमुख राचेल नोटली ने कहा कि आग इस सप्ताह की शुरुआत में लगी थी और इसने बड़े पैमाने पर लोगों को अपने घरों प्रांत में आपातकाल घोषित होने के एक दिन बाद अलबर्टा की प्रमुख राचेल नोटली ने कहा कि आग इस सप्ताह की शुरुआत में लगी थी और इसने बड़े पैमाने पर लोगों को अपने घरों Rating:
scroll to top