दोनों रक्षा मंत्रियों ने हाल में प्रवासी संकट और जुलाई में होने वाली आगामी वॉरसॉ नाटो शिखर सम्मेलन पर दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक बैठक का समापन किया। हंगरी व मैसिडोनिया दोनों ही देश भूमध्यसागर और पश्चिमी यूरोप को जोड़ने वाले प्रवास मार्गो में से एक मुख्य प्रवास मार्ग में पड़ते हैं।
सिमिकस्को ने प्रवासी संकट प्रबंधन में दिए योगदान के लिए मैसिडोनिया की सराहना की। मैसिडोनिया जांच नाकों को मजबूत करता आ रहा है और सीमा पार करना चाह रहे हजारों लोगों को आगे बढ़ने से रोक रहा है।
सिमिकस्को ने कहा कि हंगरी सूचना के आदान-प्रदान व जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सीमा नियंत्रण बल उपलब्ध कराकर मैसिडोनिया की मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हंगरी ने मैसिडोनिया के सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण की पेशकश भी की है।