कोलकाता, 27 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कथित तौर पर एक किशोरी की उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
शमशेरगंज पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में कथित तौर पर एक 18 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने रविवार को जंगल में हत्या कर दी। लड़की के परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उसके आरोपी के साथ संबंध खराब चल रहे थे।”
उन्होंने कहा, “लड़की का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
लड़की के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह रविवार दोपहर से गायब थी। शाम तक चारों तरफ उसकी तलाश करने के बाद परिवार ने रविवार रात 8 बजे पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने कहा, “आरोपी घटना के बाद से फरार है। हम उसकी तलाश में जुटे हैं। लड़के के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।”