Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पहली प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना 23 जनवरी को | dharmpath.com

Saturday , 3 May 2025

Home » प्रशासन » पहली प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना 23 जनवरी को

पहली प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना 23 जनवरी को

December 30, 2015 8:06 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on पहली प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना 23 जनवरी को A+ / A-

imagesभोपाल : विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुके प्रकृति के सफाईकर्मी गिद्ध को बचाने के लिये राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016 में दो चरण में राज्य-व्यापी गणना करवायी जायेगी। प्रथम चरण गणना 23 जनवरी और द्वितीय चरण गणना मई, 2016 को होगी। संकलित जानकारी एवं गणना के आँकड़ों के आधार पर भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल प्रादेशिक गिद्ध एटलस तैयार करेगा। एटलस के आधार पर गिद्ध और गिद्ध आवास स्थलों के संरक्षण की रणनीति तैयार की जायेगी।

प्रदेश में पहली बार राज्य-व्यापी गिद्ध गणना करवायी जा रही है। अब तक किये गये सर्वेक्षणों में 30 जिले के 592 स्थान पर गिद्धों के आवास पाये गये हैं। सर्वाधिक 80 गिद्ध आवास श्योपुर जिले में, 68 छिन्दवाड़ा और 59 श्योपुर जिले में चिन्हांकित किये गये हैं। इसके अलावा भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, छिन्दवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, डिण्डोरी, जबलपुर, मण्डला, रीवा, सतना, सीधी, दमोह, सागर, उमरिया, शहडोल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच एवं होशंगाबाद जिले में भी गिद्ध आवास मिले हैं।

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान द्वारा भोपाल, इंदौर, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर एवं शिवपुरी में गिद्ध गणना प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा चुका है। इसके अलावा 1 से 15 जनवरी 2016 तक वन वृत्त स्तरीय कार्यशालाएँ होंगी।

व्यक्ति-संस्थाएँ भी भाग ले सकते हैं गणना में

गिद्ध गणना में व्यक्ति एवं संस्थाएँ भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए वे संबंधित वन मंडलाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्री शाहबाज अहमद अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) एवं नोडल अधिकारी, राज्य स्तरीय गिद्ध गणना से मोबाइल नम्बर 9424790022, डॉ. के.के. झा, प्रोफेसर भारतीय वन प्रबंध संस्थान से मो. 9425609902 और पर्यटन प्रबंधक श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला से 9827625091 पर संपर्क किया जा सकता है

पहली प्रदेश-व्यापी गिद्ध गणना 23 जनवरी को Reviewed by on . भोपाल : विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुके प्रकृति के सफाईकर्मी गिद्ध को बचाने के लिये राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016 में दो चरण में राज्य-व्यापी गणना करवायी जायेगी। प भोपाल : विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुके प्रकृति के सफाईकर्मी गिद्ध को बचाने के लिये राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016 में दो चरण में राज्य-व्यापी गणना करवायी जायेगी। प Rating: 0
scroll to top