नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद और एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा का कहना है कि पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों को अपने चैनल ‘जिंदगी’ से निकालना, निरंतर हो रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ विरोध जताने का एक तरीका है।
चंद्रा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तमाम पाकिस्तानी शो को जिंदगी चैनल से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्यार एकतरफा नहीं हो सकता।
चंद्रा ने कहा, “पाकिस्तानी कलाकारों को जिंदगी चैनल के जरिए भारतीय ड्राइंग रूम में आने का मौका मिलता है, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान के लोग) बार-बार गलत हरकतें की हैं। पहले पठानकोट और फिर उड़ी।”
चंद्रा ने कहा, “अगर आप लड़ना चाहते हैं तो सामने आकर लड़ें, सोते हुए जवानों पर हमला क्यों कर रहे हैं? इसलिए हमने पाकिस्तानी सीरियल नही दिखाने का फैसला किया है।”
जिंदगी 300 घंटे के कार्यक्रमों के लिए करीब 60 करोड़ रुपये दे चुका है, उसके बावजूद यह फैसला लिया गया है।
इस पर चंद्रा ने कहा कि उनके लिए पैसे महत्वूपर्ण नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हमारे देश का गौरव और देश के लोगों की भावनाएं (महत्वूपर्ण) हैं।”
चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, वीना मलिक और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को ‘सोते हुए जवानों पर किए गए आतंकवादी हमले की केवल निंदा करने को कहा था।’
चंद्रा ने कहा, “लेकिन, किसी ने भी यह नहीं किया। हमने पाकिस्तान का नाम भी लेने को नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा नहीं किया। ऐसे में क्या किया जाए।”