नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर सीमा पार से विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही गोलीबारी ध्यान आकर्षिकत करने की कोशिश हो सकती है।
पर्रिकर ने यहां नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, “कभी-कभी हर गोलीबारी का मकसद ध्यान आकर्षित करना होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों अधिकांश संघर्षविराम उल्लंघन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हुआ, जिसकी निगरानी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) करती है।
उन्होंने कहा, “अधिकांश संघर्षविराम उल्लंघन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ही हुआ है। मेरे पास फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है।”
पर्रिकर ने कहा कि एक ऐसा भी वक्त था, जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम उल्लंघन के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, लेकिन फिलहाल एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि नहीं हुई है।