जम्मू, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी भारतीय चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर में भारतीय ठिकानों पर अकारण गोलाबारी शुरू की और मोर्टार दागे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए 83 एमएम के मोर्टार के गोलों का इस्तेमाल किया।”
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग को लेकर जवाबी कार्रवाई की और समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल किया।”
अधिकारी ने कहा, “भारी गोलाबारी अभी जारी है।”
जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार रात अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।