Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान की विकास दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान

पाकिस्तान की विकास दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की विकास दर 2016 में 4.5 फीसदी और 2017 में 4.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जारी किया है।

आईएमएफ की ताजातरीन विश्व आर्थिक परिदृश्य रपट में कहा गया है कि तेल मूल्य में गिरावट और संघर्ष तथा सुरक्षा जोखिमों के बढ़ने के कारण मध्य पूर्व, उत्तर अफ्रीका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हुआ है।

रपट में कहा गया है कि अनिश्चितता बढ़ी है और विकास दर कम रहने का जोखिम स्पष्ट दिख रहा है।

आईएमएफ ने कहा कि अमेरिका में मौद्रिक नीति के सामान्यीकरण की प्रक्रिया सरलता से आगे बढ़ने का अनुमान है और इससे दीर्घावधि ब्याज दर में बहुत अधिक बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

पाकिस्तान की विकास दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान Reviewed by on . इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की विकास दर 2016 में 4.5 फीसदी और 2017 में 4.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जारी इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की विकास दर 2016 में 4.5 फीसदी और 2017 में 4.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जारी Rating:
scroll to top