इस्लामाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानी सिम व मोबाइल कार्ड के साथ-साथ भारतीय दवाएं भी जब्त करने का दावा किया गया है।
‘डॉन’ की खबर के अनुसार, इन्हें पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा से सटे गांवों में विभिन्न दुकानों में की गई छापेमारी के बाद बरामद किया गया।
चित्राल जिले के उपायुक्त ओसामा अहमद वराइच ने कहा कि भरतीय दवाएं और अफगानी सिम बेचने के आरोप में खबर पख्तूनख्वा प्रांत के अरांदू गांव के कई व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है।