Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फैक्ट्री हादसे में 53 मरे

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फैक्ट्री हादसे में 53 मरे

इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार मंजिला एक फैक्ट्री के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 53 तक पहुंच गई।

जियो टेलीविजन की एक रपट के मुताबिक, सुंदर इंडस्ट्रीयल एस्टेट के कई पीड़ितों के शव रविवार को मलबे से बाहर निकाले गए। बचावकर्ताओं ने कहा कि मलबे के अंदर अभी भी लोगों के जिंदा होने की उम्मीद है।

बचाव अधिकारियों ने कहा कि लाहौर सिटी के निकट राजपूत पॉलिस्टर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री के मलबे से अब तक सैकड़ों लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है।

मलबे से जिंदा निकले लोगों ने कहा कि 26 अक्टूबर को आए भीषण भूकंप के कारण इमारत में आई दरार के मद्देनजर, ठेकेदार ने फैक्ट्री के मालिक को एक और मंजिल न बनाने का सुझाव दिया था, जिसे दरकिनार कर दिया गया।

बचावकर्ताओं ने इमारत में फंसे 167 लोगों में से 109 को बचा लिया गया है। अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं।

इस बीच त्रासदी के 51 घंटे बाद 18 वर्षीय एक युवक को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया। हादसा शुक्रवार को हुआ था।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फैक्ट्री हादसे में 53 मरे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार मंजिला एक फैक्ट्री के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 53 तक पहुंच गई।जियो टेलीविजन की एक रपट इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार मंजिला एक फैक्ट्री के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 53 तक पहुंच गई।जियो टेलीविजन की एक रपट Rating:
scroll to top