नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सभी मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं।
मोदी ने ट्विट के जरिए कहा, “मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि आतकंवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सभी मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं।”
मोदी ने एक अन्य ट्विट में कहा कि उन्होंने नवाज शरीफ को पत्र लिख कर उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस को ‘पाकिस्तान दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। लाहौर प्रस्ताव 1940 के पारित होने के उपलक्ष्य में इसे मनाया जाता है। इसे 23 मार्च, 1940 से पाकिस्तान प्रस्ताव कहा जाता है।
इस प्रस्ताव में ब्रिटिश भारत के पश्चिमोत्तर और पूर्वी हिस्से में मुस्लिमों के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना की बात की गई थी।