इस्लामाबाद, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक कोयला खदान में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें नौ मजदूरों की मौत हो गई।
इस दौरान दो अन्य मजदूर फंस गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोयले से निकल रही मीथेन गैस के जमा होने से हुए विस्फोट के बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया।
यह घटना कोहाट के अखरावल इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ, 11 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे। दो फंसे मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी हैं।
इससे पहले 13 अगस्त को भी बलूचिस्तान प्रांत में कोयदा खदान विस्फोट से सात श्रमिकों की मौत हो गई थी।