इस्लामाबाद, 12 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मुल्तान में एक चुनाव अधिकरण ने साहीवाल की नेशनल एसेंबली-162 सीट के सांसद को मंगलवार को अयोग्य ठहरा दिया और इस सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए।
इस्लामाबाद, 12 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मुल्तान में एक चुनाव अधिकरण ने साहीवाल की नेशनल एसेंबली-162 सीट के सांसद को मंगलवार को अयोग्य ठहरा दिया और इस सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए।
जियो न्यूज के अनुसार, एनए-162 सीट से सांसद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के राय हसन नवाज खान के निर्वाचन को, 2013 के आम चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे हाजी मोहम्मद अयूब खान ने चुनौती दी थी।
इसके पहले एक चुनावी अधिकरण ने रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक का पद चार मई को छीन लिया था, और लाहौर के एनए-125 सीट पर और पंजाब प्रांत-155 सीट पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए थे। इन दोनों सीटों पर 2013 के चुनाव के दौरान अनियमितता के आरोप लगाए गए थे, जो साबित हो गए।
लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को मंत्री के खिलाफ आए अधिकरण के फैसले को रद्द कर दिया।